logo

चार दिन बाद भी नहीं मिला सरकारी मदत

मदद के लिए चिकित्साधिकारी के परिवार ने बढ़ाया हाथ

मुजेहना/गोण्डा (विधान केसरी)।

मुजेहना विकास खण्ड ग्राम पंचायत ख्वाजाजोत के मजरा चकिया गाँव में तीन दिन पहले लगी भीषण आग ने करीब दर्जन भर परिवारों की गृहस्थी को राखकर दिया। गनीमत रहा की आग की लपटें बगल के गाँव जिगिरिया को अपनी चपेट में लेता उससे पहले गाँव वालों के साथ अग्निशमन दल ने आग पर काबू पा लिया। अग्निकांड से पीड़ित परिवारों को कोई सरकारी मदद न मिलता देख स्थानीय लोग सामने आये। सोशल मीडिया पर इस अग्निकांड का वीडियो देखकर जिगिरिया गाँव निवासी डॉक्टर विनय कुमार जो बलरामपुर में चिकित्साधिकारी के रूप में तैनात हैं उन्होंने नेक कार्य में सहयोग किया। चिकित्साधिकारी द्वारा पिता श्रवण कुमार के साथ 28 अप्रैल 2024 को पीडितो के घर पहुंचकर आटा चावल, दाल तेल, मसाला, बिस्कुट इत्यादि खाद्य सामाग्री वितरित किया गया। अग्नि पीड़ित देवी प्रसाद ने बताया कि उनके घर रविवार को वैवाहिक समारोह का आयोजन था जबकि आयोजन से तीन दिन पहले अग्निकांड में शादी के लिए जुटाया गया सारा सामान जल गया। किसी तरह आपसी मदद से मांगलिक कार्यक्रम तंग हाथों से निपटाना पड़ा जिला प्रशासन की तरफ से कोई मदद नही पहुंचाई

भजनमाला

गयी। बुजुर्ग रामदीन ने बताया कि उनका घर मिट्टी और फूस का था अग्निकांड में सब जल गया अनाज कपड़े करीब आठ हजार नगदी, गैस चूल्हा गृहस्थी से जुड़ी सारी चीजें नष्ट हो गयीं, आस पास के लोगो की मदद से किसी तरफ पेट भर रहा है। चिकित्साधिकारी डॉक्टर विनय कुमार तिवारी ने बताया कि अग्निकांड में घायल हुए लोगों के बेहतर ईलाज हेतु स्थानीय व जिला स्तर से बात करके मुफ़्त इलाज की ब्यवस्था की जा रही है इसके साथ प्रसाशनिक स्तर से मदद के लिए जिलाधिकारी व एसडीएम से वार्ता की गयी है। प्रशासन द्वारा शीघ्र सहायता उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया गया है। उक्त अवसर पर शाखा पोस्ट मास्टर रामानन्द तिवारी, जगदीश दत्त पाण्डेय, मनोज कुमार तिवारी, भगौती प्रसाद तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।

25
1458 views
2 comment  
  • ABHINAY PANDEY

    ग्रामसभा पण्डित का पुरवा (सरकाण्ड) निवासी श्री प्रागदत्त पाण्डेय जी के

  • ABHINAY PANDEY

    क्या परिवार का नम्बर और अकाउंट नम्बर मिल सकता है मदद अभियान के लिए